पुणे में कोरोना से सीनियर डॉक्टर की मौत, मुंबई में रिकॉर्ड 1751 नए मामलों की पुष्टि, अकेले इंदौर में 83 नए मरीज मिले

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 83 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आए लोगों की तादाद 2,850 से बढ़कर 2,933 पर पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए 40 वर्षीय पुरुष की यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 111 पर पहुंच गई है।


सीएमएचओ ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाला मरीज उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पहले ही जूझ रहा था। उसके कोरोना संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आई। हालांकि, इससे पहले ही उसे अस्पताल में भर्ती कर लक्षणों के आधार पर उसका इलाज शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर जिले में कोविड-19 के 1,381 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के मद्देनजर इंदौर जिला रेड जोन में बरकरार है। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।


मध्य प्रदेश में अब से संक्रमितों का आंकड़ा 6,170 तक पहुंच गया। राज्य में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 272 पहुंच गया है। इंदौर के अलावा राज्य में सबसे अधिक उज्जैन में 51, भोपाल में 40, बुरहानपुर में 11, खंडवा में 10, जबलपुर में नौ, खरगोन एवं देवास में आठ-आठ, मंदसौर में छह, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन-तीन, धार, नीमच एवं सागर में दो-दो और ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर, देवास एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में 3089 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुई हैं।


इसी तरह महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव पाए गए एक 56 वर्षीय डॉक्टर की पुणे के ससून जनरल हॉस्पिटल्स में मौत हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर शहर में एक निजी हॉस्पिटल चला रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 2940 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 44,582 पर पहुंच गई। वहीं, बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक इस दौरान राज्य की राजधानी मुंबई में संक्रमण के 1751 नए मामले आए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान राज्य में कोविड-19 से 63 लोगों की मौत हुई। इनमें से 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई है। संक्रमण से हुई इन मौतों के साथ राज्य में मृतक संख्या 1517 पर पहुंच गई है। राज्य के अधिकारियों के मुताबिक 857 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों से उपचार के बाद स्वस्थ हुए 12583 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। पिछले 24 घंटे में 63 मौतों में 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई। पुणे में नौ, जलगांव में आठ, सोलापुर में पांच, वसई विरार में तीन, औरंगाबाद शहर में तीन, सतारा में दो लोगों की मौत हुई । मालेंगाव, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, पनवेल, नागपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मुंबई में संक्रमण के अब तक 27,251 मामले सामने आए हैं और 909 लोगों की मौत हुई है।


इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 40 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है जब बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 172 में लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 62 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे प्रदेश में 110 सक्रिय मरीज हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक इसी बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। राज्य में शुक्रवार तक 48116 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।


वहीं देश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6654 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 137 लोगों की मौत हो गई। शनिवार (23 मई, 2020) को स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 125101 हो गई। इसमें 69597 एक्टिव केस हैं और कुल 3720 लोगों की मौत हो चुकी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...