पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया पुण्य स्मरण


ग्वालियर । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक ओर देश मे तकनीकी क्रांति की । कम्प्यूटर से लेकर रंगीन टीवी तक को देश मे लाकर नौजवानों को नई सोच पैदा कर भारत को आधुनिक बनाने की पहल की वही सत्ता का विकेन्द्रीयकरण कर लोकतंत्र को मजबूत किया । उंन्होने गाँव को पेयजल, सड़क और संचार से जोड़ने का क्रांतिकारी कदम उठाए  । उनके इन कार्यो ने भारत की दशा और दिशा दोनों को बदलने का काम किया । 
यह बात राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस वक्ताओं ने कही । आज  ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय  मुरार पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनो ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।
यहां मौजूद लोगों में  प्रमुख रूप से शहर जिला अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन, वरिष्ठ नेता  नारायण पांडेय,रमेश पाल लतीफ खान मल्लू,भगवान सिंह गुर्जर,रूपेश दुबे,ब्लॉक महामंत्री नवल शर्मा,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जीतू राणा,विजय महाजन नीलेश तिवारी,मनोज सेन प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी सेल, महेंद्र  शर्मा, बेताल सिंह,राजेश पाल,नरेश शर्मा,विजय जैन मामा, प्रवीन सिकरवार,राजेश सोन आदि उपस्थित  थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें