रंगकर्मी रवि उपाध्याय का निधन

ग्वालियर.। श्री रंग मंच के सचिव एवं वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक आनंद ने बताया कि वरिष्ठ रंगकर्मी । रवि उपाध्याय का पांच मई को रात्रि 11.30 बजे निधन हो गया है। 65 वर्षीय रवि उपाध्याय पिछले दस माह से गले के कैंसर से पीड़ित थे। श्री आनंद ने बताया कि रवि उपाध्याय ने वर्ष 1977 से रंग यात्रा आरंभ की वह एक संवेदनशील अभिनेता के साथ-साथ सफल निर्देशक, राष्ट्रवादी चिंतक, सुदर्शन व्यक्तित्व, संस्कृति साधक थे। उन्होंने ग्वालियर की अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं आर्टिस कंबाइन, रंग श्री लिटिल बैले टुप, कला मंदिर आदि में अपने सैद्धांतिक दृष्टिकोण को आत्मसात करते हुए समर्पित रंगकर्म किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...