राजमाता के एडीसी रहे त्रिपाठी का निधन

ग्वालियर । व्यवसायी, समाजसेवी और सिंधिया परिवार के नजदीकी रहे नरेंद्र त्रिपाठी का आज निधन हो गया । वे केंसर रोग से पीड़ित थे श्री त्रिपाठी बसंत विहार में रहते है। आए कुछ समय से बीमार थे । उन्हें केंसर था जिसका लंबे समय से उपचार चल रहा था । बीती रात उन्होने अंतिम सांस ली मूलतः औरैया के रहने वाले त्रिपाठी इटावा से इंटर करने के बाद पढ़ने के लिए ग्वालियर आये और साइंस कॉलेज में पढ़े वहीं से ही सिंधिया राज परिवार के काफी नजदीकी थे । वे दिवंगत राजमाता के एडीसी थे।उनका अंतिम संस्कार सुबह विवेकानंद नीडम स्थित मुक्तिधाम पर किया गया । जिसमे लॉक डाउन के चलते सिर्फ पारिवारिक सदस्य ही शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...