राकेश श्रीवास्तव होंगे श्योपुर के नए जिलाधीश


श्योपर। वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव श्योपुर जिले के नए जिलाधीश होंगे। श्री श्रीवास्तव वर्तमान में म.प्र. शासन खनिज विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ हैं। वे श्योपुर जिले के 20वें जिलाधीश के रूप में  आगामी दो-तीन दिन में पदभार ग्रहण करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...