राशन बांटने में सोशल डिस्टेंस तोड़ा, मामला दर्ज

ग्वालियर। लोगों की भीड़ एकत्रित कर राशन बांट रहे लोग ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे और ना ही मास्क लगाए थे। घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के नादरिया की माता मंदिर के पास गुढा की है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। माधौगंज थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र  के नादरिया की माता मंदिर के पास कुछ लोग राशन बांट रहे है और ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है और ना ही मास्क लगाए हुए है। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ तो भाग गई, लेकिन राशन बांट रहे अजय चौरसिया को पकड़ लिया। जब उससे राशन बांटने की अनुमति मांगी तो वह अनुमति भी नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...