रेड जोन से आने वाले लोगों को किया जाए पूर्ण रूप से क्वारेंटाइन- चेम्बर


ग्वालियर। चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने होटल संचालकों के साथ बनी सहमति के साथ ग्वालियर कलेक्टर को पत्र लिखा है कि रेड जोन से आने वाले लोगों को 100ः क्वारेंटाइन किया जाए।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से बताया है कि चतुर्थ लॉकडाउन की घोषणा और वर्तमान स्थिति में भारतीय नागरिकों के गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सरकार की शिथिलता से ग्वालियर जिले में भी हजारों लोग बाहर से आ-जा रहे हैंद्य वर्तमान में यह निश्‍चित है कि ग्वालियर क्षेत्र में कोरोना ने पांव नहीं पसारे हैं, जितने भी कोरोना रोगी आज तक मिले हैं वह माइग्रेट होकर आए लोग ही हैंद्य
इसलिए भविष्य में ग्वालियर में भी व्यवसायिक और औद्योगिक गतिविधियां बढेंगी इससे एक भी कोरोना रोगी अगर संपर्क में आया तो कम्यूनिटी स्प्रेड होने का खतरा है, इसके लिए आवश्यक है कि बाहर से आ रहे लोगों को 100ः क्वारेंटाइन किया जायेद्य इसमें रेड जोन से आने वाले लोगों को 100ः इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किया जावेद्य इसके लिए जो सक्षम हैं उनको होटल में पेड क्वारेंटाइन किया जावेद्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...