रेशमपुरा -बदनापुरा- सैंपल लेने पहुंची मेडीकल टीम


ग्वालियर। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले बदनपुरा व रेशमपुरा व शहर के अन्य कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले तीन सैकड़ा से अधिक संदिग्धों के सैंपल लेने के लिए आज शनिवार की सुबह मुरार अस्पताल की स्पेशल एमएमयू टीम इलाकों में पहुंची और संदिग्धों के सैंपल लेना शुरु कर दिए।


उपनगर ग्वालियर के एसडीएम व पुरानी छावनी क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर प्रदीप तोमर ने बताया कि बीते दिनों इलाके के बदनापुरा, रेशमपुरा सहित बहोडापर क्षेत्र में रहने वाले कई ऐसे संदिग्ध जो कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। उनका सर्वे कराने   के बाद दो सैकड़ा से अधिक लोगों की कान्ट्रैक्ट हिस्ट्री पता चलने के बाद आज कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमित रघुवंशी व डॉ. हरेन्द्र सिंह के निर्देश पर स्पेशल एमएमयू डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची और सैंपल शुरु की। तोमर ने बताया कि बहोड़ापुर व पुरानी छावनी इलाके से आज दो सैकड़ा से अधिक सैंपल टीम लेकर जांच के लिए लैब भेजेगी। सनद रहे कि इस क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी टीमें सैंपल लेने पहुंची है। शहर से कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य अमले ने ऐसे संदिग्ध लोगों के सैंपल लेना शुरू कर दिए हैं जो कोरोना पॉजीटिव मरीजों के सम्पर्क में आए थे, जिससे कोरोना वायरस की चेन टूट सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...