रिटायर्ड एग्रीकल्चर अफसर के सूने घर से चार लाख का माल ले गए चोर


ग्वालियर। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती रिटायर्ड एग्रीकल्चर अफसर के सूने घर से चोरों ने 10 तोला सोना, बीस हजार रुपए नगदी के साथ ही अन्य कीमती सामान पारकर ले गए। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम निवासी गणपत राव रिटायर्ड एग्रीकल्चर अधिकारी हैं। दो दिन पहले उनकी तबियत खराब हो गईथी तो परिजनों ने उन्हें उपचार कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था और घर सूना था। इसी बीच चोरों ने उनके घर में छत के रास्ते प्रवेश किया और अलमारी तथा दीवान के ताले चटकाकर उसमें रखी नगदी बीस हजार रुपए के साथ ही दस तोला वजनी सोने की तीन अंगूठियां, एक जोड़ी सोने की झुमकी, कान के टॉप्स, दो मोतियों की चडी, मोती की माला, पायल पार कर ले गए। वारदात का पता सुबह चला जब पड़ोसियों ने घटना की जानकारी उन्हें दी। जानकारी मिलते ही वे घर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए माल की कीमत करीब चार लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...