सांसद ने मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र

ग्वालियर,. ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को एक पत्र लिखकर बताया कि अंचल के सेन समाज के लोग जो सैलून व ब्यूटी पार्लर व्यवसाय से जुड़े हैं, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत 22 मार्च से उनका व्यवसाय बंद है। बड़ी कठिनाई से इन परिवारों ने दो महीने का समय निकाला है, लेकिन अब उनकी स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अतः आपसे मेरा आग्रह है कि सैलून व्यवसाय से जुड़े परिवारों को आवश्यक राहत राशि की व्यवस्था करवाने पर गंभीरतापूर्वक विचार करने करें, ताकि उनको जीवन यापन के लिए कुछ राहत मिल सकें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...