सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर लगा अर्थदण्‍ड


गुना | डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने के कारण नगरीय निकाय गुना, नगरीय निकाय राघौगढ, नगर परिषद आरोन, नगर परिषद चांचौडा एवं नगर परिषद द्वारा 28 अप्रैल 2020 से 16 मई 2020 तक 55 व्‍यक्तियों पर एक हजार रूपये प्रति व्‍यक्ति के मान से 55 हजार रूपये का आर्थिक दण्‍ड लगाया जाकर राशि वसूल की गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...