सम्पत्ति कर में न हो किसी भी प्रकार का बदलाव-चेम्बर


ग्वालियर । कॉमर्शियल संपत्ति पर संपत्ति कर बढाए जाने की खबरों को लेकर म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के प्रतिनिधिमण्डल ने आज निगमायुक्त संदीप माकिन से मुलाकात कीद्य चेम्बर के प्रतिनिधिमण्डल में चेम्बर अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल शामिल हुयेद्य
प्रतिनिधिमण्डल ने निगमायुक्त संदीप माकिन को बताया कि कोविद-१९ के चलते पूरी दुनिया में इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ हैद्य हमारे देश, प्रदेश एवं शहर में भी इस महामारी के चलते विगत २२ मार्च से व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैंद्य
उनोहने बताया कि जानकारी मिली है कि नगर निगम ग्वालियर द्बारा शहर के मुख्य बाजार व १३०० से ज्यादा आवासीय कॉलोनियों के मुख्य मार्गों सहित हाईवे तक जाने वाले मुख्य मार्गों की संपत्तियों को परिक्षेत्र एक, दो, तीन व चार से निकालकर परिक्षेत्र पांच में पहुंचा दिया हैद्य इसके बाद मुख्य मार्गों पर स्थित कॉमर्शियल संपत्ति का संपत्तिकर २५ से बढकर ६२ रूपये प्रतिफुट लगना तय हो गया हैद्य प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कठिन दौर में इस प्रकार का निर्णय यदि नगर निगम द्बारा लिया जाना प्रस्तावित है तो यह शहर की जनता के साथ असंवेदनशीलता होगीद्य
इस मामले में निगमायुक्त संदीप माकिन ने चेम्बर के प्रतिनिधिमण्डल को ठोस आश्‍वासन देते हुए कहा कि ऐसे आपदाकाल में कोई भी अप्रिय निर्णय नगर निगम ग्वालियर द्बारा नहीं लिया जायेगाद्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...