सस्ते फ्लैट का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर से 47 लाख ठगे

ग्वालियर। भोपाल में सस्ता फ्लैट दिलाने का झांसा देकर पति-पत्नी ने एक प्रॉपर्टी डीलर से 47 लाख रुपए ठग लिए। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के गुर्जर नोटरी केन्द्र की है। पैमेंट देने के कई दिन गुजर जाने के बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो पीड़ित ने दबाव बनाया तो दंपति ने रजिस्ट्री करने और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। ठगी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।


मुरार थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी गौतम राम पुत्र गुलशन राय रैली प्रॉपर्टी डीलर है और वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात मुरार निवासी रमेश कुशवाह और उनकी पत्नी रचना कुशवाह से हुई। मुलाकात के बाद उनके बीच मित्रता हो गई और रमेश व रचना ने बताया कि उनका एक पलैट भोपाल में है और उन्हें उसे बेचना है। फ्लैट का पता चलते ही गौतम राम ने उसमें दिलचस्पी दिखाई और सौंदा करने के लिए तैयार हो गया। बातचीत तय होने के बाद 37 लाख रुपए देकर गुर्जर नोटरी थाटीपुर पर अनुबंध किया व शेष राशि रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ। उसके बाद निश्चित समय पर वह रजिस्ट्री कराने के लिए चक्कर काटते रहे. लेकिन वे उन्हें टरकाते रहे। कई वादे निकल जाने के बाद भी जब उन्होंने रजिस्ट्री नहीं की तो पीडित ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद थाटीपुर थाना पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...