शाहरुख की याचिका पर HC का निर्देश- जमानत पर 2 दिन में सुनवाई करे सेशन कोर्ट


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है, जिसमें शाहरुख को भी आरोपी बनाया गया है, जिसे पत्थरबाजी के दौरान फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. शाहरुख के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी.


शाहरुख की जमानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान शाहरुख के वकील से पूछा कि जमानत के लिए उन्होंने निचली अदालत के सेशन कोर्ट में याचिका क्यों दायर नहीं की? इस पर आरोपी के वकील ने कोर्ट को बताया कि सेशन कोर्ट को मामला अर्जेंट नहीं लगा. कोर्ट ने जमानत याचिका को अभी सुनवाई के योग्य नहीं समझा.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...