पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया और एक बार फिर कश्मीर राग अलापा. आफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी की. शाहिद आफरीदी की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेटरों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. गौतम गंभीर के बाद अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी आफरीदी को आड़े हाथों लिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलने के लिए हरभजन सिंह ने शाहिद आफरीदी को जमकर लताड़ा है. हरभजन सिंह ने कहा, 'आफरीदी ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं.' शाहिद आफरीदी पर निशाना साधते हुए हरभजन सिंह ने कहा, 'यह बहुत निराश करने वाली बात है कि शाहिद आफरीदी हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहा है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'हाल ही में हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने कोरोना वायरस की लड़ाई के मद्देनजर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन के लिए मदद की अपील की थी, जिसके बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल किया गया था.हरभजन सिंह ने उन बातों को याद किया और कहा कि मैं इस देश में पैदा हुआ और इस देश में मरूंगा. मैंने अपने देश के लिए 20 साल से क्रिकेट खेला है और भारत के लिए कई मैच जीते हैं. कोई यह नहीं कह सकता कि मैंने अपने देश के खिलाफ कुछ भी किया है.अगर मेरे देश को कहीं भी मेरी जरूरत है, भले ही सीमा पर, मैं अपने देश की खातिर बंदूक उठाने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा' शाहिद आफरीदी ने पीओके में अपनी नाराजगी के साथ सारी हदें पार कर दी हैं. ईमानदार से कहूं तो शाहिद आफरीदी ने हमें अपने फाउंडेशन के लिए दान की अपील करने के लिए कहा था. इंसानियत के लिए हमने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए ऐसा किया.यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि कोरोना वायरस एक ऐसी लड़ाई है जो सीमाओं, धर्मों और जातियों से परे है. इसलिए हमने उन लोगों की मदद करने के लिए कहा था लेकिन यह आदमी (आफरीदी) हमारे देश के बारे में घटिया सोच रखता है. मुझे बस इतना कहना है कि शाहिद आफरीदी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमारे देश के खिलाफ उसे घटिया बोलने का कोई अधिकार नहीं है और उसे अपने देश में ही रहना चाहिए शाहिद आफरीदी के साथ उनके संबंध का चैप्टर अब बंद हो गया है. एक व्यक्ति ने मुझे मानवता के लिए अपील करने के लिए कहा, और मैंने अपना काम किया. अब मेरा यहां से किसी भी शाहिद आफरीदी के साथ कोई संबंध नहीं है.'
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1531)
- टीकमगढ़ (644)
- धर्म/ज्योतिष (2077)
- मध्यप्रदेश (147)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
Featured Post
31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 06:33 बजे *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे *विक्रम संवत-2081* शाके-1946 *वी.नि.संवत- 2550* *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर गोल ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...
-
जतारा रेंजर का फिर चला बुल्डोजर aapkedwar news अजय अहिरवार जतारा–वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी 229 में अंतपुरा और छ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें