संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये हादसा अल नहदा इलाके में हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक शारजाह सिविल डिफेंस की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग मे आग मंगलवार देर शाम लगी. आग की लपटें में आसमान चारों से दिखाई दे रही थी और पूरा इलाका लाल दिखाई दे रहा था.
यूएई की स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस इमारत में फंसे सभी लोगों को सिविल डिफेंस की टीम ने निकाल लिया है, लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक दमकल मशीनों को लगाया गया है. ताजा जानकारी मिलने तक आग को बुझा लिया गया है और इस घटना में किसी की जान नहीं गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें