शब्दप्रताप आश्रम पर अवैध शराब बेच रहे युवक को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

ग्वालियर। शब्द प्रताप आश्रम रोड़ पर शराब की अवैध बिक्री करते हुए युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 85 शराब क्वार्टर मिले है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । क्राइम ब्रांच को इत्तला मिली थी कि शब्दप्रताप आश्रम के पास शराब की बिक्री की जा रही है इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर रेड की।  पुलिस टीम ने मुके श तोमर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 85 शराब क्वार्टर मिले है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...