ग्वालियर.। तीसरे चरण के लॉकडाउन में बाजार खोलने की छूट में जिला प्रशासन ने कुछ बदलाव किए हैं। इस क्रम में कुछ प्रतिष्ठानों को रोजाना खोलने की छूट दी गई है तो कछ के दिन के क्रम में बदलाव किया गया है। संशोधित सूची में कुछ नए प्रतिष्ठान भी शामिल किए गए हैं। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जनसामान्य और प्रतिष्ठान विशेष की बाध्यता को ध्यान में रखते हुए यह संशोधन किए गए हैं। अब सब्जी की अस्थाई थोक मंडी रोजाना खोली जा सकेगी। इसी तरह जनता की जरूरतों को समझते हुए टायर पंक्चर और स्पेियर पार्ट्स की दुकानें भी 7 से 17 मई तक एक दिन छोड़कर खोली जा सकेंगी, लेकिन सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और बिना वजह घर से निकलने पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार से दी जा रही छूट में थोक किराना दुकानें 7 से 17 मई तक एक दिन छोड़कर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोली जा सकेंगी। वहीं खेरीज किराना दुकानें 8 से 16 मई तक एक दिन छोड़कर खोली जाएंगी। इसके अलावा शराब, मांस, मछली, स्टेशनरी, निजी दूरसंचार कम्पनियों के कार्यालयों को खोलने की अवधि को बढ़ा दिया गया है।
रोज खुलेंगी मांस व मछली की दुकानें
जिले में मास एवं मछली की दुकानें अब रोज सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगी। वहीं अस्थाई सब्जी मंडी मुरार रामलीला मैदान, थाटीपुर दशहरा मैदान, मेला ग्राउंड-1 व 2, चिरवाई नाका, हजीरा, आनंद नगर, तिघरा रोड पर सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक थोक सब्जी का विक्रय फुटकर सब्जी विक्रेताओं को किया जा सकेगा।
इस तरह खुलेंगे अब बाजार
नया बाजार साफ-सफाई के लिए दो दिन खुलेगा, जिसमें पहले दिन गुरुवार 7 मई को केअरजी कॉलेज की ओर से सड़क से दांयी ओर एवं शुक्रवार 8 मई को सड़क से बांयी ओर की दुकानें खोली जा सकेंगी। वहीं शिन्दे की छावनी स्थित स्पेियर पार्टस की दुकानें 7, 9, 11, 13, 15, 17 मई को गणेश मंदिर की ओर वाली दुकानें खुलेंगी। इसी तरह 8, 10, 12, 14, 16 मई को पेट्रोल पंप वाली साइड की दुकानें खुलेंगी। टोपी बाजार, वर्दी सिलाई की दुकानें, इलेक्ट्रोनिक आयटम आदि मरम्मत की दुकानें सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक खुलेंगी। ) यातायात नगर सुबह 7 से 3 बजे तक खुलेगा, जिसमें वाहन चालकों को पास जारी किए जाएंगेऔद्योगिक क्षेत्र में बसों की अनुमति को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। साथ ही 33 प्रतिशत स्टाफ को जाने की अनुमति भी दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें