शनि जयंती कल : रोगों से मिलेगी मुक्ति, सुखों में होगी वृद्धि

ग्वालियर। कल शनि जयंती 22 मई को  है इस दिन शळवार होने से रोगों से राहत मिलेगी और सुखों में वृद्धि का योग बन रहा है। ज्योतिष फलादेश के अनुसार वैसे तो शनि ग्रह को अनेक तरह के रोगों का कारक माना जाता है, लेकिन ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को शुक्रवार होने से शनि और शुक्र साथ रहेंगे। सुख-समृद्धिव ऐश्वर्य देने वाला शुक्र ग्रह होने से ऐसा संभव है। शनि जयंती पर शनि देव का तेल से अभिषेक करने से प्रसन्न होते हैं। शनि पूजन के साथ ही हनुमान  चालीसा पाठ भी विशेष फलदाया होता है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...