श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों को अब पानी की बोतल के साथ नमकीन मिलेगा

ग्वालियर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों का आना अभी जारी है। सोमवार को पठानकोट से प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 342 मजदूर ट्रेन से आए। ऐसे मजदूरों की स्टेशन पर ही चिकित्सा विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके बाद होम क्वारेंटाइन की मोहर लगाकर इन्हे बसों से संबंधित जिले के लिए पठानकोट से रवाना कर दिया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मजदूरों से उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी पूछी।


वहीं रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों सफर करने वाले मजदूरों को अब एक बोतल पानी और नमकीन का पैकेट मुफ्त देने की बात कही है जिससे 15 से 20 घंटे का सफर तय कर आने वाले यात्रियों को कुछ खाने पीने के लिए मिल सके। दरसअल भूखे प्यासे मजदूरों को ट्रेनों में अभी तक कुछ नहीं मिल रहा था। जिसके चलते मजदूरों ने कई बार हंगामा किया था। तब जाकर रेलवे ने मजदूरों की बात सुनी है। ज्ञात रहे इन दिनों ट्रेन में सफर करने यात्रियों को न तो यात्रा के दौरान कुछ खाने के मिलता है और  वे जहां पर उतरते हैं, . वहां पर कोई ठोस व्यवस्था होती है। इससे लंबी दूरी का सफर करके आने वाले यात्री खासे परेशान थे। इसी को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...