हिमाचल प्रदेश की विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में उत्पाती बंदरों का कोहराम है. लॉकडाउन के दौरान बंदरों ने दुकानदारों का भारी नुकसान किया है. हिमाचल के शक्तिपीठों पर दुकानदारों को दोहरी मार पड़ रही है. एक तो श्रद्धालु एवं पर्यटक यहां नहीं आ रहे तो वहीं बंदरों के इस उत्पात से दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है.
श्री नैना देवी जी में हजारों की संख्या में बंदर हैं और भूख की वजह से इन बंदरों की नजर हमेशा दुकानों पर रहती है. लॉकडाउन के दौरान दुकानों के अंदर घुस कर बंदरों ने लाखों रुपये का नुकसान कर रहे हैं.
बंदरों ने दुकानों के अंदर रखे प्रसाद, आम पापड़, मेवा पेट भर कर खाए तो बाकी का सारा सामान भी नष्ट कर दिया. यहां फिलहाल श्रद्धालु और पर्यटक नहीं आ रहे. मंदिर बंद है तो ज्यादातर दुकानदार अपने घरों को चले गए
श्री नैना देवी के बाज़ार तभी खुलेंगे जब श्रद्धालु यहां आएंगे और मंदिर के कपाट खुलेंगे लेकिन तब तक अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करें, यह चिंता इन दुकानदारों को सता रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें