स्कूलों में छात्रों की मैपिंग की कवायद शुरू

ग्वालियर।लॉकडाउन के दौरान कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों तक स्टडी मटेरियल पहुंचाने और उन्हें वाट्सएप ग्रुप के जरिए पढ़ाने की प्रक्रिया के चलते अब मैपिंग की कवायद शुरू कर दी गई है।


स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर जानना चाहते हैं कि कितने छात्रों तक वाट्सएप पर स्टडी मटेरियल पहुंच पा रहा है और कक्षाएं लग रही हैं। जो छात्र इस माध्यम से पढ़ाई में पिछड़ गए हैं उनके लिए केबल और दूरदर्शन के जरिए प्रसारण कराया जा रहा है। लेकिन इससे पहले छात्रों की संख्या और वाट्सएप ग्रुप से जुड़े छात्रों की संख्या जानने के लिए मैपिंग कराई जा रही है। इसके लिए सभी स्कूल के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह 12 मई तक अपने यहां के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की संख्या दें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...