टैक्स माफ होने पर 1 जून से बस चलाएंगे ऑपरेटर

ग्वालियर। 31 मई को चौथा लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। सरकार एक जून से ग्रीन जोन से ग्रीन जोन क्षेत्र बसें चलाने की तैयारी कर रही है। लेकिन प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने लॉकडाउन पीरियड का यात्री टैक्स माफ करने की मांग की है।प्रदेश में 35 हजार यात्री बस हैं और अंचल में एक हजार से अधिक यात्री बसों का संचालन हो रहा । बस ऑपरेटर का कहना है कि जब तक टैक्स माफ नहीं होगा वह यात्री बस नहीं चलाएंगे। परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार ने कहा, टैक्स चुकाने के लिए ऑपरेटरों को मोहलत दी है लेकिन टैक्स माफ करने का अधिकार सरकार पास है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...