टैक्स माफ होने पर 1 जून से बस चलाएंगे ऑपरेटर

ग्वालियर। 31 मई को चौथा लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। सरकार एक जून से ग्रीन जोन से ग्रीन जोन क्षेत्र बसें चलाने की तैयारी कर रही है। लेकिन प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने लॉकडाउन पीरियड का यात्री टैक्स माफ करने की मांग की है।प्रदेश में 35 हजार यात्री बस हैं और अंचल में एक हजार से अधिक यात्री बसों का संचालन हो रहा । बस ऑपरेटर का कहना है कि जब तक टैक्स माफ नहीं होगा वह यात्री बस नहीं चलाएंगे। परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार ने कहा, टैक्स चुकाने के लिए ऑपरेटरों को मोहलत दी है लेकिन टैक्स माफ करने का अधिकार सरकार पास है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...