तेलंगाना में 29 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के 1096 केस हैं. 628 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में पीपीई किट हैं. देश में जहां मृत्य दर 3.37 है तो तेलंगाना में 2.64 है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...