ग्वालियर । कोरोना संकट के बीच जिले में लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाएं हो रही हैं। अपने परिचित को रकम ट्रांसफर कर रहे युवक के खाते से ठग ने सर्वर डाउन होने के बाद भी चार मुरार हजार रुपए की चपत लगा दी। अपराध शाखा में पीड़ित ने शिकायती आवेदन देकर ठग के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
नारायण बिहार कॉलोनी निवासी पुष्पेन्द्र नरवरिया एक मई को अपने परिचित को नेट बैंकिग के माध्यम से रकम स्थानांतरण कर रहे थे। सर्वर डाउन होने के कारण रकम परिचित तक नहीं विकल्प पहुंच सकी और खाते से रकम भी कट गई। पुष्पेन्द्र ने गूगल पर विकल्प सर्च कर कस्टमर केयर को फोन लगाकर समस्या से अवगत कराया। फोन रिसीव करने वाले ठग ने कहा कि मैं रकम वापस कर रहा हूँ। एक लिंक भेज रहा हूं उसको क्लिक कर देना। ठग ने पुष्पेन्द्र से जो जानकारी मांगी उन्होंने वह बता दी। पुष्पेन्द्र के खाते से ठग ने 4 हजार रुपए उड़ा दिए। जब उन्होंने अपना खाता चेक किया तो वह समझ गए कि उनकी ठग से बात हो रही है। ठगी के शिकार पुष्पेन्द्र अपराध शाखा में शिकायती आवेदन देकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें