तूफान और ओलावृष्टि से कन्नौज में भारी तबाही, 6 मरे और 4 घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है और इसके चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.


 


कन्नौज जिले के तिर्वा तहसील में चक्रवाती तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार ने 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका तिर्वा ही है.


 


इस तूफान से दर्जनों पेड़, बिजली के पोल, मुर्गी फार्म, डेरी फार्म और गैस एजेंसी धराशायी हो गई हैं. बिजली के पोल गिरने से 12 से ज्यादा गांवो में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है. उपजिलाधिकारी इन गावों में पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं.


 


स्थानीय लोगों का दावा है कि तूफान इतना भीषण था कि कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. ग्रामीणों की मानें तो इससे पहले जिले में इतना भीषण तूफान नहीं आया, लोगों ने ऐसी तबाही नहीं देखी. वहीं ठठिया क्षेत्र में एक व्यक्ति के सिर पर बड़ा ओला गिरने से दम निकल गया. दो जगह दीवार गिरने से दो लोगों की जान चली गई.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...