टोपी बाजार में ज्वेलर्स के यहां लगी आग


ग्वालियर। बुधवार की रात टोपी बाजार स्थित बालाजी ज्वेलर्स के तीन मंजिला मकान के प्रथम तल में आग की लपटें निकलने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए क्योंकि लॉकडाउन से डेढ़ महीने से बाजार बंद है। आग लगने की सूचना मिलते ही महाराज बाड़े से एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो करोड़ों का नुकसान हो जाता। यह दुकान स्वर्ण व्यापारी रमेश गोयल की बताई गई है। आग लगने की सूचना पर विधायक प्रवीण पाठक भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...