ट्रेनों के बाद अब दिल्ली मेट्रो शुरू करने की तैयारी, DMRC ने दिए संकेत

दिल्ली से 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों के शुरू होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी जल्द शुरू हो सकती हैं. दिल्ली मेट्रो ने ऐसे संकेत दिए हैं. दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा है कि मेट्रो स्टेशनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ रखे गए हैं जो पैसेंजर मूवमेंट एरिया को साफ करेंगे. डीएमआरसी के मुताबिक मेट्रो की सेवाएं शुरू होने पर सुरक्षित मूवमेंट के लिए मेट्रो परिसर में मौजूद मशीनों जैसे एएफसी गेट, लिफ्ट, एस्क्लेटर्स इत्यादि की सफाई के लिए भी विशेष स्टाफ नियुक्त किए गए हैं.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...