महाराष्ट्र की राजनीति में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. तीन दलों के गठबंधन से बनी उद्धव सरकार में भी मानो मनमुटाव का कोई वायरस घर बना रहा है. यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर राज्य के मुखिया उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की दूसरी मुलाकात हुई है.
राजनीतिकारों का मानना है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पा रही है. शनिवार को दोनों ही नेताओं की एक और बैठक हुई है. राज्य के दोनों वरिष्ठ नेताओं की यह बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास वर्षा में हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें