उद्योग आधार पंजीयन से एमएसएमई इकाइयां होंगी लाभान्वित


ग्वालियर। भारत सरकार के द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को उद्योग आधार पंजीयन कराने से लाभ प्राप्त होगा। इसीलिए कैट द्वारा उद्योग आधार पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया है।


कैट के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर दीपक पमनानी ने कहा कि अगर उद्योग आधार पंजीयन करते हैं, तो एमएसएमई ऋण लेते समय हमारे पास एक मान्यता प्राप्त डॉक्यूमेंट होता है। साथ ही ऋण की ब्याज दर में हमें छूट प्राप्त होती है। उन्होंने कैट द्वारा आयोजित उद्योग आधार पंजीयन शिविर में कहा कि उद्योग आधार पंजीयन प्राप्त इकाइयां यदि शासकीय विभागों को उत्पाद या सेवा विक्रय करती हैं तो उन्हें 45 दिन में भुगतान हर कीमत में प्राप्त हो जायेगा। यदि उन्हें 45 दिन में भुगतान प्राप्त नहीं होता तो ऐसी स्थिति में उन्हें उस इकाई के खिलाफ कार्यवाही कराने का अधिकार प्राप्त होगा। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रिया दास उपस्थिति थीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...