शनिवार, 2 मई 2020

उपचार के दौरान बंदी की मौत

ग्वालियर।  हत्या के प्रयास में सजा काट रहे बंदी हत्या के प्रयास में सजा काट रहे बंटी मृतक मंगल सिंह (64) पत्र करण सिह की उपचार के दौरान मौत हो गई। बंदी अशोक नगर का रहने वाला था आरकन्द्राय जेलम सजा काट रहा था। बीते रोज उसकी Com तबियत बिगड़ी तो उसे उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बंदी की मौत का पता चलते ही बहोडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद शव को पीएम हाउस भेज दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर क्यों पिटती है पुलिस हर सूबे में ?

  एक छोटा सा सवाल है  कि आखिर देश  के हर हिस्से में पुलिस क्यों पिटती है ? क्या देश में जनता को खाकी वर्दी से अब डर नहीं लगता जबकि पुलिस की ...