उपचार के दौरान बंदी की मौत

ग्वालियर। हत्या, दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से सजा काट रहे बंदी की तबियत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर बंदी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बंदी की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है।


थाना बहोड़ापुर पुलिस ने बताया कि कोमल (63) पुत्र मोतीलाल निवासी दतिया को वर्ष 2010 में हत्या और दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। सजा होने के बाद उसकी तबियत खराब हुई तो उसे दतिया से केन्द्रीय जेल में ट्रांसफर किया गया था। दो दिन पहले उसकी हालत ज्यादा खराब हुई तो उसे उपचार के लिए जेएएच में भर्ती कराया गया, जहां पर उसने बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बंदी की मौत का पता चलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पीएम हाउस भेजकर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...