वाहन चालकों को आटे के पैकेट बांटे


ग्वालियर। भारतीय मजदूर संघकी औद्योगिक इकाई भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा ग्वालियर में जरूरत मंद ऑटो, टेम्पो, मैजिक, ई रिक्शा, स्कूल वेन, मिनी लोडिंग वाहन चालकों को 105 आटे के 5 किलो के पैकिट लश्कर, मुरार, हजीरा, महलगांव में वितरित किये गए।



आटे के पैकेट वितरित करने वालों में भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश, ऑटो रिक्शा चालक संघ ग्वालियर, स्कूल वेन चालक संघ ग्वालियर, महामंत्री ऑटो रिक्शा चालक संघ , ऑटो रिक्शा चालक संघ ग्वालियर आदि के पदाधिकारी शामिल थे। संघ द्वारा अभी तक शहर में गरीब, जरूरत मन्दों को 960 राशन के पैकिट वितरित किये जा चुके है और आगे भी जनहित में कार्य प्रगति से होते रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...