रविवार, 31 मई 2020

वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना कल से

नई दिल्ली। वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना देश में कल एक जून से लागू होने जा रही है। यह योजना लागू होने के बाद राशनकार्ड धारक देश में कहीं भी किसी भी सरकारी राशन की दुकान से सस्ती कीमत पर अनाज ले सकेगा। यह योजना गरीबों के लिए बहुत बड़ा वरदान होगी क्योंकि अभी तक राशन कार्ड से सिर्फ वहीं पर राशन मिलता है जहां पर वह बना है और दुकान भी तय थी। इसकी शुरुआत बीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से होगी। इस योजना के तहत पीडीएस लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रिक प्वॉइंट ऑफ सेल से योजना का लाभ दिया जा सकेगा।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...