कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच हिमाचल के शिमला जिले में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पुलिस ने एक रूसी महिला और उसके भारतीय प्रेमी को पकड़ा है. शिमला जिले के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि महिला और उसका दोस्त जो कुल्लू के निर्मंड इलाके का रहना वाला है बुधवार को शिमला में प्रवेश कर रहे थे.
पुलिस अधिकारी के अनुसार ये दोनों नोएडा से बिना किसी कर्फ्यू पास के ट्रक के पीछे छिपकर आ रहे थे और दोनों की निर्मंड पहुंचने के बाद शादी करने की योजना थी. महिला की उम्र 30 साल है, जबकि युवक की उम्र 20 साल है. इस मामले में ट्रक चालक और क्लीनर को भी पकड़ा गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें