विदेशी पर्यटक भी भारत में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं


ग्वालियर । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने आज कहा कि कोरोना जैसे संक्रमण काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और सकारात्मक सोच के कारण उनके प्रति लोगों की आस्थाएं बढ़ी हैं, वहीं दुनियाभर में उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि भारत का नाम चिकित्सा क्षेत्र में विकसित देशों की तुलना में भले कम है, किंतु विदेशी पर्यटक इस समय अपने आप को सर्वाधिक सरक्षित महसूस कर रहे हैं।


श्री पटेल अल्प प्रवास पर ग्वालियर यात्रा के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे उन्होंने कहा कि चार बातों से देश की छवि ऊंची हुई है जिसमें आने वाले भविष्य में भारतीय जीवनशैली में भी बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब तक भारत की पुरातन जीवन शैली को कमतर बताते हुए मजाक उड़ाया जाता था। जिसमें दाह संस्कार के बाद घर आकर नहाना, घर के बाहर जूते उतारना, हाथ जोड़कर दूर से नमस्ते करना आदि, अब इनके प्रति विश्वास बढ़ेगा। श्री पटेल ने कहा कि भारत का जनसंख्या घनत्व ज्यादा है और सुविधाएं भी कम हैं, किंतु इतनी कमतर सुविधाओं के बावजूद हमने अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को दवा निर्यात की, जिससे दुनिया भर में देश का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति निर्मित होने पर जब भी पर्यटन शुरू होगा तो तेज गति से शुरू होगा। सरकार इसके लिए बेहतर व्यवस्था कर रही है। जहां तक कोरोना के कारण हुए नुकसान की बात है तो उसकी भरपाई चिंता का विषय अवश्य है, लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। यदा-कदा घटनाएं चिंताजनक रहीं, लेकिन उसे सरकार ने समय रहते संभाल लिया। रहा हो नगर नहीं तानसेन पिछले कारण अंधेरा गंभीर ग्वालियर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...