विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

गुना। प्रबंधक (शहर) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 08 मई 2020 को 11 के.व्‍ही. कोल्‍हूपुरा फीडर तथा ईदगाह बाड़ी फीडर अंतर्गत कोल्‍हूपुरा, कर्नंलगंज, अन्‍नपूर्णां कालोनी, सिसोदिया कालोनी, दुर्गा कालोनी तथा शिवाजी नगर, ईदगाह बाड़ी तथा आवासीय कालोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...