व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा-सांसद -शेजवलकर

कैट की वीडियो कान्फ्रेनसिंग


ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा शनिवार को आयोजित वीडियो कान्फ्रेनसिंग में सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि वह औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के लिए जिला प्रशासन सहित संबंधित विभागों, राज्य शासन और केन्द्र शासन सरकारों से चर्चा करेंगे व निराकरण के लिए प्रयास करेंगे।


कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि हम नियमित रूप से वीडियो कान्फ्रेनसिंग कर रहे हैं। व्यापारियों के सुझाव आ रहे हैं और हम चाहते हैं कि उन सझावों को सांसद उचित प्लेटफार्म पर रखें। श्री शेजवलकर ने कहा कि मंडी शुल्क में बढी हई डिपोजिट राशि को नियंत्रित करने के लिए वह सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली के बिल को लेकर बहुत सारे लागी का बात आ रही है. इसे भी में अधिकारियों के समक्ष रखूगा। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने दिया। संचालन दीपक पमनानी ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें