यातायात नगर खुलेगा, ऑटो मोबाइल शोरूम को भी राहत

ग्वालियर  जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी सावधानी बरती जा रही हैं। वहीं लोगों को राहत देने का सिलसिला भी बीच-बीच में जारी है। इसी के चलते शहर में दूध, अण्डे, ब्रेड के बाद अब कूलर, पंखे, थोक किराना व किराना दुकानों के साथ ही नियम अनुसार कुछ समय के लिए छूट दी गई है। इसके अलावा यातायात नगर भी खोलने के आदेश हो गए हैं। इसमें यातायात नगर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। सभी ट्रक  पेट्रोल पम्प से प्रवेश लेंगे तथा सुदर्शन पेट्रोल पंप से बाहर निकलेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर की यूनियन अपने कर्मचारियों, स्टॉफ, वाहन ड्रायवरों, मैकेनिक, लेबर को अपने स्तर से आई कार्ड जारी करेगी तथा मारक व सेनेटाइजर उपलब्ध कराएंगी। यातायात नगर के आस-पास की नाई, गुटखा, चाय सहित अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। एसडीएम/इन्सीडेंट कमाडर उक्त क्षेत्र की सतत् निगरानी करेंगे तथा उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल बंद करा सकेंगे। लेकिन प्रशासन द्वारा दी गई छूट कन्टोनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में लागू नहीं होगी।


यह दी राहत


• थोक किराने की दुकानें 2 मई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। लेकिन वह केवल खेरीज विक्रेताओं को ही सामान का विक्रय कर सकेंगे। खेरीज किराने की दुकानें 3 मई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। पुरानी छावनी स्थित फल मण्डी रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक खुलेगी। नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत थोक सब्जी का विक्रय निर्धारित 8 सब्जी विक्रय केन्द्र पर सुबह 7. से 11 बजे तक किया जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी कृषि एवं कृषि उपकरण से संबंधित प्रतिष्ठान, टायर एवं पंचर की दुकाने सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में पशु आहार, मुर्गीदाना, मत्स्य दाना, पशु आहार निर्माण और चारा संयंत्र सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक। • आटा-बेसन चक्की/पिसाई केन्द्र सुबह 8 से दोपहर यात्री टेनें अभी भी रहेंगी 2 बजे तक खुलेंगी। • चश्में विक्रय एवं रिपेयर की दुकानें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक। अधिकृत ऑटो मोबाइल शोरूम वाहनों की सर्विसिंग एवं पास विक्रय के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। कूलर, एसी, पंखे, फ्रीज की होम डिलीवरी विक्रेताओं द्वारा गोदामों के माध्यम से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की जा सकेगी। इस हेतु कोई भी दुकान या शोरूम नहीं खुल सकेंगे औ न ही गोदामों पर सीधे ग्राहकों को विक्रय कर सकेंगे। कूलर, एसी, पंखे. फीज आदि की मरम्मत ऑन 2 बजे तक खुलेंगी। • चश्में विक्रय एवं रिपेयर की दुकानें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक। अधिकृत ऑटो मोबाइल शोरूम वाहनों की सर्विसिंग एवं पास विक्रय के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। कूलर, एसी, पंखे, फ्रीज की होम डिलीवरी विक्रेताओं द्वारा गोदामों के माध्यम से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की जा सकेगी। इस हेतु कोई भी दुकान या शोरूम नहीं खुल सकेंगे औ न ही गोदामों पर सीधे ग्राहकों को विक्रय कर सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...