युवक ने कुल्हाड़ी से किया हमला सास की मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल

ग्वालियर । परिवारिक कलह के चलते एक किया युवक ने अपनी सास और पत्नी पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में उसकी सास की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है।  जानकारी के मुताबिक गिजौरा थाना क्षेत्र के जरगांव में राजकुमार बाल्मिक निवासी उड़ीना जिला दतिया ने  पारिवारिक कलह के चलते कुल्हाड़ी से पत्नी सहित सास पर किया हमला। सास केसर बाई की घटनास्थल पर मौत हो गई और उसकी पत्नी रानी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को 100 डायल की सहायता से सिविल हॉस्पिटल डबरा ले जाया गया। जहां , डॉक्टरों के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार के बाद किया जिला अस्पताल रैफर कर दिया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...