ग्वालियर। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के पोस्तीखाना में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। घटना का पता सुबह चला जब मां कमरे की सफाई करने के लिए पहुंची तो वह फंदे पर झूल रहा था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि मृतक का बीती रात मां से विवाद हुआ था।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के पोस्तीखाना निवासी गोपाल शर्मा (35) पुत्र बनवारी लाल शर्मा प्रायवेट जॉब करता है। बीती शाम शराब के नशे में गोपाल घर पहुंचा और मां मनोरमा से मकान के किराए को लेकर विवाद किया। विवाद का पता चलते ही उसके बड़े भाई रामकुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे और देर रात तक उसे समझाने के बाद वापस अपने कमरे में आकर सो गए। सुबह करीब छह बजे गोपाल की मां कमरे की सफाई करने के लिए पहुंची तो वह फंदे पर लटका हुआ था। बेटे को फांसी के पर लटके देखकर उसने शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर अन्य परिजन वहां पर पहुंचे और उसकी नब्ज टटोली तो वह मृत था। मामले का सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें