12 वीं के पेपर कल से मास्क  पहनना अनिवार्य

ग्वालियर। कोरोना महामारी के लॉकडाउन की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की जो परीक्षाएं स्थगित की गईं थी,वह कल 9 जून से शुरू कराई जा रही हैं। ग्वालियर में यह परीक्षाएं 92 सेंटर्स पर कराई जाएंगी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।


परीक्षा सेंटर पर छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। थर्मल स्क्रीनिंग में किसी छात्र का तापमान अगर सामान्य से ज्यादा आता है तो उसके लिए अलग कमरे में पेपर देने की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक आइसोलेशन कक्ष रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रत्येक को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी के अनुसार यह परीक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी ताकि सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके। परीक्षा में जिले में लगभग 25 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। 159 ऐसे छात्र परीक्षा देंगे जो दूसरे जिलों के हैं लेकिन कोरोना संक्रमण में शहर में आकर फंस गए हैं। इनके परीक्षा देने की व्यवस्था 7 परीक्षा केंद्रों में की गई है। वहीं ग्वालियर जिले के सेंटर्स वाले 364 छात्र दूसरे जिलों में परीक्षा देंगे। ये अन्य जिलों के थे,जो लॉकडाउन में अपने घरों पर हैं। अपने जिले में ही पेपर देने के विकल्प के तहत उन्होंने ऑनलाइन ट्रांसफर कराया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...