गुरुवार, 25 जून 2020

16 साल की टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या, जान देने से पहले एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली। जाने देने के कुछ घंटे पहले उन्होंनेअपना एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था। सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन के अनुसार मौत से पहले एक वीडियो एल्बम करने को लेकर सिया से बात हुई थी। उस वक्त वह किसी तरह के डिप्रेशनमें नहीं लग रही थी।सिया के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार उन्होंने फांसी लगाकर जान दी है। सियादिल्ली के प्रीत विहार इलाके की रहने वाली थीं, जहां उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।सिया के टिकटॉक पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं करीब 1 लाख फैंस इंस्टाग्राम पर सिया को फॉलो करते हैं।पैपराजी विरल भयानी ने सिया की मौत की खबर शेयर की है। सिया ने आत्महत्या करने से पहले शाम करीब 4-5 बजे अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।जिसमें वे बोहेमिया के 'शराबी तेरी ओर' गाने पर डांस कर रही थीं। सिया ने यह वीडियो 5 दिन पहले बनाया था। इसके बाद देर रात सिया ने सुसाइड कर लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की ...