6000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी एयरलाइन, सालभर खड़े रहेंगे 100 विमान

बीते दिनों बोइंग ने 12 हजार से अधिक लोगों की छंटनी का ऐलान किया था. विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने ये भी संकेत दिए थे कि आगे और लोगों को भी नौकरी से निकाल सकती है. बता दें कि बोइंग के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 1,60,000 हैएयरलाइन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि दुनियाभर की एयरलाइन कंपनियों में कॉस्ट कटिंग या छंटनी की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एयरलाइन क्वांटास का है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस एयरलाइन ने 6,000 नौकरियों की कटौती की योजना बनाई है. इसके अलावा क्वांटास ने अपने 15,000 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया है.क्वांटास एयरलाइन का इरादा अपने 100 विमानों को एक साल या उससे अधिक समय तक खड़ा करने का है. कंपनी अपने छह शेष बोइंग 747 विमानों को भी तत्काल हटाने जा रही है. वहीं, क्वांटास ने अपनी लागत में अरबों डॉलर की कटौती करने और नई पूंजी जुटाने की घोषणा भी की है.एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जॉयसी ने कहा कि पिछले कुछ साल से कम आमदनी की वजह से अब एयरलाइन काफी ‘छोटी’ हो गई है. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को अवकाश पर भेजा गया है उनके करियर में एक बड़ी बाधा आ गई है. हम जो कदम उठा रहे हैं, उनसे हमारे हजारों लोग प्रभावित होंगे. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर की एयरलाइन सेक्टर की कंपनियों का परिचालन लगभग ‘ठप’ है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...