गुरुवार, 11 जून 2020

आईपीएस रमनसिंह सिकरवार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य नियुक्त 


भोपाल ।  भारतीय पुलिस सेवा के ईमानदार , जाबांज अफसर डाक्टर रमनसिंह सिकरवार को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है । श्री सिकरवार ने अपना पदभार ग्रहण कर कार्य आरंभ कर दिया है । मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पर राज्यपाल ने उनकी नियुक्ति की है ।श्री सिकरवार ने प्रदेश पुलिस सेवा से अपनी शासकीय सेवा आरंभ कर जनता को सुरक्षित करने का दायित्व निर्वहन किया था ।वह भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक , रतलाम , अशोकनगर , सिवनी , शिवपुरी जिला में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे । उनकी गरीब के प्रति निष्ठा होने से ही पदस्थापना स्थलों पर ख्याति बनी रही । आज उनके पी एस सी सदस्य नियुक्ति होने पर अनेक इष्टमित्रों तथा सहयोगियों व परिजनों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये बधाई दी है । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...