आज शाम से शहर में तीन दिन बारिश के आसार 


ग्वालियर। शहर फिर दो से तीन दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। इसके पीछे कारण यह है कि राजस्थान के ऊपर एक सायक्लोन बना हुआ है, जो बड़ी मात्रा में मॉस्चर को बढ़ा रहा है। भले ही शनिवार को सुबह से धूप खिली है, इसमें तेजी भी है, लेकिन हवा में घुली ठंडक के चलते गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं होगा, वहीं पारे की चाल भी थमी रहेगी। वहीं देर शाम फिर शुक्रवार की तरह मौसम बदलेगा और गरज के साथ तेज बरसात भी होगी। इस दौरान अरब सागर से आने वाली तेज ठंडी हवा जहां नमी को और बढ़ा देगी, वहीं इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।


आज सुबह न्यूनतम पारा मात्र 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम था। आर्द्रता जहां 71 प्रतिशत तक पहुंच गई वहीं साढ़े 11 बजे पारा 332 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। इस राहत भरे मौसम के चलते जनजीवन भी अब पूरी तरह सामान्य हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...