बुधवार, 3 जून 2020

आसमान में बादलों ने जमाया डेरा, आज शाम हो सकती है बारिश


ग्वालियर। अंचल के कई हिस्सों में आज बादल छाए हुए हैं। इससे दिन के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिन मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आसमान में छाए बादलों से शाम होते-होते कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। आज दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। दोपहर दो बजे के बाद देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
केरल में मानसून के प्रवेश करने की खबरों के साथ ही ग्वालियर का मौसम भी सुहावना हो गया है। अनेक स्थानों पर बीते दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बाद आज बुधवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं। शाम होते-होते  बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र, के पूर्वानुमान अनुसार अभी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। 5 जून तक छिटपुछ वर्षा का क्रम भी जारी रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...