ग्वालियर । जिले में मोमोज, दूधिया व सब्जी का ठेला लगवाने के बाद अब फल का ठेला लगाने वाला व ऑटो चालक भी संक्रमित निकला है। इन दोनों के संक्रमित निकलने से अब प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान हैं, क्योंकि यह दोनों संक्रमित कई लोगों के सम्पर्क लोगों में आए हैं।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में मंगलवार को की गई नमूनों की जांचें में 11 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें राजभवन से ड्यूटी कर लौटे दो एसएएफ के जवान, एक सब्जी का ठेला लगाने वाला व एक ऑटो चालक भी शामिल है। बंशीपुरा निवासी 19 वर्षीय युवक ऑटो चलाता है। युवक ने बताया कि मंगलवार को भी वह ऑटो चलाता रहा। इसी तरह बंशीपरा के पास ही स्थित महेशपुरा निवासी 28 वर्षीय युवक फल का ठेला लगाता है। युवक ने बताया कि वह मुरार सात नम्बर चौराहा स्थित तहसील कार्यालय के सामने ठेला लगाता है और कॉलोनियों में भी फल बेचने जाता है। युवक ने मंगलवार की शाम 7 बजे तक ठेला लगाया है। इन दोनों संक्रमितों ने गत दिवस बंशीपुरा के शासकीय विद्यालय में पूल सैम्पलिंग के लिए लगाए गए शिविर में नमूना दिया था। ऑटो चालक के घर में आठ सदस्य रहते हैं। जबकि फल वाले के घर में चार सदस्य हैं। इससे पहले भी सात नम्बर चौराहे पर ही मोमोज का ठेला लगाने वाला भी संक्रमित निकल चका हैइसलिए अब फल वालों के सम्पर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। नए संक्रमितों के आने से जिले में कोरोना का आंकड़ा 325 पहुंच गया है। जबकि तीन की मृत्यु हो चुकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें