अभिनेता राजेश करीर ने वीडियो बना कर कहा, '200-400 की मदद कर दीजिए, शर्म करूंगा तो ये ज़िंदगी भारी पड़ जाएगी'

कोरोना वायरस के इस दौर में हर तरह के काम पर आफत आ गई है. फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. टीवी के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपने खराब आर्थिक हालात का जिक्र किया है. हाल ही में सामने आए हैं अभिनेता राजेश करीर. राजेश ने एंड टीवी पर आने वाले सीरियल ‘बेगूसराय’ में अभिनय किया है. इस सीरियल में राजेश, एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के पिता थे. इस सीरियल के मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी थीं. यह सीरियल अपने संवादों और प्लॉट को लेकर काफी चर्चित भी रहा. फिलहाल इस सीरियल के महत्वपूर्ण किरदार रहे अभिनेता राजेश करीर ने अपने फेसबुक पेज पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है.


राजेश करीर पंजाब के रहने वाले हैं. पिछले 16 सालों से मुंबई में हैं. उन्होंने ये वीडियो अपने फेसबुक पर शेयर किया है


मैं राजेश करीर आर्टिस्ट हूं. बहुत से दोस्त मुझे पहचानते होंगे. मैं शर्म करूंगा तो ये ज़िंदगी भारी पड़ जाएगी. इतनी ही गुजारिश करना चाहता हूं कि मुझे मदद की जरुरत है. वैसे भी काफी टाइम से खाली था मैं. अब तीन चार महीनों से हालात काफी खराब हो गए हैं. आप सब से रिक्वेस्ट है कि आपसे जितनी हो सके मदद करें. मैं पंजाब वापस जाना चाहता हूं.


दोस्तों मैं बस इतना कहना चाहता हूं आप सब से कि मैं ज़िंदगी से हारना नहीं चाहता. बस यही एक तरीका बचा है मेरे पास. प्लीज़ हेल्प मी. 300-400 की मदद काफी होगी. बैंक डिटेल्स और फोन नंबर शेयर कर रहा हूं आप सब के साथ.


राजेश करीर ने कई टीवी शो में काम किया है. ‘बेगूसराय के अलावा राजेश ने ‘मंगल पांडेय’, ‘अग्निपथ’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है.


A/C- 51480100003627


बैंक ऑफ बड़ौदा


IFSC BARBONAITHA


Branh Naigaon (East)


 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...