अनलॉक में नहीं किया गाइडलाइन्स का पालन, 3 डायमंड फैक्ट्रियों पर जुर्माना

देश में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है. गुजरात में तेजी से ये मामले बढ़ रहे हैं और अब सूरत की तीन डायमंड फैक्ट्रियों पर कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने का जुर्माना लगाया गया है. ये फैक्ट्रियां नियमों का उल्लंघन कर बड़ी संख्या में कर्मचारियों से काम करवा रही थीं.


आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सूरत में कई डायमंड फैक्ट्री में काम करने वाले लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से बाकी फैक्ट्रियों में चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान तीन फैक्ट्रियों में नियमों का उल्लंघन होता हुआ पाया गया.


सूरत की अमृत जेम्स, भगवती जेम्स और श्रीजी डायमंड्स पर गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है.


 


बीते कुछ दिनों में सूरत की अलग-अलग डायमंड फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 11 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. इनका इलाज यहां के न्यू सिविल अस्पताल में चल रहा है, जबकि सभी के परिवारवालों को क्वारनटीन कर दिया गया है.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...